टायर के गोदाम में लगी भीषण आग,लाखों का माल जला, एक दमकल कर्मी भी झुलसा

टायर के गोदाम में अचानक की भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई सूचना के आधार पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 4 फायर टैंकर की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान एक दमकल कर्मी भी झुलस गया।

टायर के गोदाम में लगी भीषण आग,लाखों का माल जला, एक दमकल कर्मी भी झुलसा
तेजेश चौहान, तेजस
गाजियाबाद के सेवा नगर मेरठ रोड पर अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब वहां स्थित एक टायर की दुकान में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि शुरुआती दौर में मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने 4 फायर टैंकर की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई। लेकिन आग बुझाते वक्त एक दमकल कर्मी झुलस गया। उधर गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुख्य सामान अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि मंगलवार को फ़ायर स्टेशन कोतवाली में करीब 07:10 बजे सेवा नगर मेरठ रोड पीलर नम्बर-17 टायर की दुकान में आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली से अग्निशमन अधिकारी सहित 04 फायर टैंकर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर जाकर देखा की दुकान बंद थी।फायर यूनिट ने दुकान के गेट का ताला तोड़कर देखा तो दुकान के बेसमेंट में आग थी।

आग की लपटे और काला धुआँ बहुत तेजी से बाहर आ रहा था।आग इतनी तेज थी।कि गेट खोलते समय एक फायर कर्मी भी थोड़ा झुलस गया। फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग करके आग को पूर्णरूप से शांत किया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। उधर फायर यूनिट ने शीघ्रता से आग को बुझाकर ज़्यादा नुक़सान होने से बचा लिया।