जुम्मे की नमाज को लेकर गाजियाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर ,हर इलाके में की जा रही गश्त ,ड्रोन कैमरे से भी की जा रही निगरानी

जुम्मे की नमाज को लेकर गाजियाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर ,हर इलाके में की जा रही गश्त ,ड्रोन  कैमरे से भी की जा रही निगरानी
तेजेश चौहान तेजस---
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा दिए गए बयान के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जुम्मे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस पूरे मामले में सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी भी की गई।

लेकिन अब शुक्रवार यानी 17 जून को होने वाली जुम्मे की नमाज को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। हालांकि गाजियाबाद में पूरी तरह से शांति रही थी। लेकिन फिर भी पुलिस के आला अधिकारीयों ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाने के निर्देश दिए हैं।

खासतौर से पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जुटे हुए हैं। जगह-जगह गश्त की जा रही है। खास तौर से जिन इलाकों में जुम्मा की नमाज होती है। उन इलाकों के जिम्मेदार लोगों के साथ विशेष बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई है। जिसके तहत गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तरफ से हर थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।इतना ही नहीं आसमान से भी ड्रोन कैमरे के जरिए मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैनी नजर रखी जा रही है।

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी.गाजियाबाद के निर्देशानुसार जिले में कानून-व्यवस्था व शांति, सुरक्षा एवं शुक्रवार की नमाज के मद्देनजर सभी SPs/ASPs/COs/SHOs द्वारा पुलिस बल के साथ मय दंगा नियंत्रण उपकरण के जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त की जा रही है। साथ ही आसमान से भी ड्रोन कैमरों के जरिये मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सतर्क नजर रखी जा रही है।

इस पूरे मामले में एसएसपी का कहना है कि सभी स्थानीय लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें और यदि किसी तरह की कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल प्रभाव से संबंधित थाने पर वह सूचना दी जाए साथ ही एसएसपी ने यह भी निर्देश दिए हैं। कि कोई भी शख्स यदि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। किसी भी हाल में जिले में शांति व्यवस्था नहीं बिगने दी जाएगी।