बारिश से अंडरपास में भरा पानी
बारिश से अंडरपास में भरा पानी
खेकड़ा।
क्षेत्र में बारिश से रेलवे अंडरपास में पानी जमा हो गया। इससे वहां से गुजरने वालों को पानी से निकल कर जाना पडा। बसी मार्ग के रेलवे अंडरपास से छात्राओं ने साइकिल से जलभराव को पार किया। इसके अलावा बसी गांव मे बने तीन अंडरपास में भी जलभराव रहा। बसी ग्राम वासियो ने रेल प्रशासन से अंडरपास का पानी निकालने की व्यवस्था करने की मांग की।