एसडीएम ने परखा हिंडन नदी का उफान
एसडीएम ने परखा हिंडन नदी का उफान
- मौके पर पहुंच कर किसानों से वार्ता की
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
हिंडन नदी का बढता जलस्तर देख मंगलवार को एसडीएम खेकड़ा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। किसानों से वार्ता की और आला अधिकारियों को नजर बनाये रखने के आदेश दिए।
बागपत के ललियाना, सरफाबाद, पूरनपुर नवादा, गढी कलंजरी आदि गांव से हिंडन नदी गुजर रही है। नदी में उफान के चलते सोमवार से ही खेतो मे पानी पहुंचने लगा है। जिससे फसलों को नुकसान पहुंचना तय है। इससे किसान चिंतित है। मंगलवार को एसडीएम ज्योति शर्मा ने मौका मुआयना किया। नदी के उफान को देखा। किसानों से वार्ता कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को नदी पर रात दिन नजर रखने के आवश्यक निर्देश दिये।