टेंकर निकालने में जुटे पाठशाला रोड का पानी

टेंकर निकालने में जुटे पाठशाला रोड का पानी

टेंकर निकालने में जुटे पाठशाला रोड का पानी
खेकड़ा।
पाठशाला मार्ग का निर्माण बरसात के बाद ही सम्भव है। तभी इस समस्या का समाधान हो सकेगा। तब तक जिलाधिकारी के निर्देश पर नगरपालिका और एनएचएआई के टेंकर जलभराव होते ही पानी निकालने आ जाते है। शुक्रवार को भी नगरपालिका कर्मी पानी निकालते नजर आए। एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि टेंकर से पानी निकालने का कार्य लगातार चलता रहेगा। इसके अलावा फैक्ट्रियों से पानी निकालने पर लगी लगाम से केवल वर्षा होने पर ही पानी का संचय हो रहा है।