अब घर घर जाकर दस्तक देंगे बीएलओ
निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण अभियान-
अब घर घर जाकर दस्तक देंगे बीएलओ
- खेकड़ा के एलसीपी कालेज में डीएम ने दिया सुपरवाइजर व बीएलओ को प्रशिक्षण
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का अभियान मंगलवार से फिर प्रारम्भ हो गया। जिलाधिकारी ने खेकड़ा में निर्वाचन कार्य से जुडे सुपरवाइजर और बीएलओ को प्रशिक्षण दिया। बीएलओ को घर घर भ्रमण कर सूची को अपडेट करने के निर्देश दिए।
कस्बे के एलसीपी कालेज के सभागार में मंगलवार को निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण अभियान के तहत सुपरवाइजर और बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि निर्वाचन सम्बंधी प्रत्येक दायित्व महत्वपूर्ण है। पूर्ण निष्ठा के साथ इस कर्तव्य का पालन करें। बताया कि बीस अगस्त से शुरू हुआ यह घर-घर सत्यापन कार्यक्रम 18 अक्टूबर तक चलेगा। कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया का प्रत्येक चरण बहुत महत्वपूर्ण है। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सही तरीके से निर्वाचक नामावली में दर्ज हो। प्रशिक्षण में घर-घर जाकर मतदाताओं की पहचान की पुष्टि करने, नए मतदाताओं का पंजीकरण करने और किसी भी प्रकार की विसंगतियों को सुधारने के लिए प्रक्रियाओं को समझाया गया। प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को आवश्यक उपकरणों के उपयोग, डेटा संग्रहण की विधियों और मतदाता सूची के अद्यतन में ध्यान रखने योग्य बातों पर विशेष जोर दिया। एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में बागपत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 331 बीएलओ और 38 सुपरवाइज़रों ने प्रतिभाग किया। जिला कृषि अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार मोनिका यादव सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।