पागल पिटबुल डॉग के भय से लाठी लेकर निकल रहे है ग्रामीण

पागल पिटबुल डॉग के भय से लाठी लेकर निकल रहे है ग्रामीण

पागल कुत्ते का आतंक-

पागल पिटबुल डॉग के भय से लाठी लेकर निकल रहे है ग्रामीण
- सुभानपुर गांव का मामला
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
क्षेत्र के सुभानपुर गांव के ग्रामीण पागल पिटबुल डॉग के डर से ज्यादातर समय घरों में ही दुबके रहने पर विवश बने हुए हैं। वे बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए लाठी डंडों के साथ समूह के रूप में घरो से निकल रहे हैं।
क्षेत्र के सुभानपुर गांव में एक पिटबुल डॉग पागल बना हुआ है। वह 12 से अधिक ग्रामीणों को हमला कर घायल कर चुका है। एक घायल तो दिल्ली अस्पताल में भी भर्ती है। ग्रामीणों में पागल पिटबुल का डर इस कदर समाया हुआ है कि वह ज्यादातर समय घरों में ही दुबके रहते हैं। खेतों पर भी वे समूह के रूप में आ जा रहे हैं। बच्चों को भी वे लाठी डंडों के साथ सुबह के समय स्कूल छोड़ने जा रहे हैं। दोपहर में उन्हें स्कूल से वापस ला रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पागल पिटबुल को पकड़ने की मांग की है। मांग करने वालों में राजेन्द्र, अजय, जयकुमार, बलराज, देशराज, दुली प्रजापति आदि शामिल रहे।
गत 24 घंटे से नही दिखाई दे रहा पिटबुल
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 24 घंटे से पागल पिटबुल डॉग दिखाई नही दिया है। गांव व जंगल में कही भी नजर ना आने के बावजूद ग्रामीण सुरक्षा के कोई उपाय नही छोड रहे है। ग्रामीण अजय त्यागी ने बताया कि या तो वह पागल डॉग कही खेतों के अंदर मर चुका है। या फिर उसके मालिक उसे पकडकर ले जा चुके है।