मंसूरपुर दोहरे हत्या कांड़ का एक आरोपी गिरफ्तार
मंसूरपुर दोहरे हत्या कांड़ का एक आरोपी गिरफ्तार
- आपसी रजिंश के चलते दिया था घटना को अन्जाम
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
खैला मंसूरपुर के जंगल मे जीला साले की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक 32 बोर की पिस्टल, दो कारतूस और एक बाइक बरामद की है। आरोपी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अन्जाम दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है।
शुक्रवार रात्रि को खैला मंसूरपुर के जंगल में सुखबीर के नलकूप पर मंसूरपुर निवासी कविन्द्र उर्फ बिटटू और नवीपुर गाजियाबाद निवासी कुलदीप पुत्र तेजबीर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। नवीपुर गाजियाबाद निवासी संदीप पुत्र तेजबीर ने थाना चांदीनगर में खैला निवासी हरेन्द्र पुत्र वेदप्रकाश, दीपक पहलवान पुत्र वेदप्रकाश, गौतम पुत्र धर्मवीर और बालैनी निवासी दीपक उर्फ फुर्तीला समेत तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने रविवार को नामजद आरोपियों से एक आरोपी हरेन्द्र पुत्र वेदप्रकाश को एक 32 बोर की पिस्टल, दो कारतूस और एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकडे गए आरोपी को जेल भेज दिया है। वही अन्य आरोपियो को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
आपसी रंजिश में की गई हत्या
थाना प्रभारी संजय कुमार ने हरेन्द्र से पूछताछ के हवाले से बताया कि हरेन्द्र की दीपक फुर्तीला, हर्ष जोगी और गौतम ने अच्छी दोस्ती है। हम साथ जेल भी काट चुके है। 2019-2020 में कविन्द्र उर्फ बिटटू ने दिल्ली पुलिस को मुखबिरी कर दीपक फुर्तीला और उसकी पत्नी पारूल को पकड़वाया था और बेइज्जती भी की थी। तब से दीपक फुर्तीला बिटटू से बदला लेने की फिराक में था। जिसके चलते शुक्रवार को हम मृतक कविन्द्र और उसके साले कुलदीप नवीपुर मुरादनगर से कार में यह कहकर लाये थे कि जुलाई में मंसूरपुर मे तुम्हारी टयूबवेल में जिसने नुकसान किया था। उसका बदला उसकी टयूबवेल का समरसिबल नीचे गिराकर लेंगे। सभी रात में सभी नलकूप पर एकत्र हुए थे। वहां हर्ष जोगी, दीपक फुर्तीला हम चारो ने मिलकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।