कोर्ट फीस टिकट की बिक्री पर अवैध वसूली का आरोप लगाया
बागपत में कोर्ट फीस में लगने वाले टिकट की बिक्री में अवैध वसूली की शिकायत की गई है। एक अधिवक्ता ने स्टाम्प विक्रेता पर आरोप लगाते हुए रजिस्ट्रार बागपत के अलावा स्टाम्प व निबंधन मंत्री से भी शिकायत कर धांधली रूकवाने और दोषी को सजा दिलाने की मांग की है।
कोर्ट फीस टिकट की बिक्री पर अवैध वसूली का आरोप लगाया
- अधिवक्ता हर्ष शर्मा ने स्टाम्प व पंजीयन मंत्री को भेजी शिकायत
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
जनपद में कोर्ट फीस में लगने वाले टिकट की बिक्री में अवैध वसूली की शिकायत की गई है। एक अधिवक्ता ने स्टाम्प विक्रेता पर आरोप लगाते हुए रजिस्ट्रार बागपत के अलावा स्टाम्प व निबंधन मंत्री से भी शिकायत कर धांधली रूकवाने और दोषी को सजा दिलाने की मांग की है।
भाजपा नेता और अधिवक्ता हर्ष शर्मा ने स्टाम्प और न्यायालय शुल्क पंजीयन विभाग के राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल को ऑन लाइन शिकायत करते हुए कहा है कि बागपत में कोर्ट फीस टिकट बिक्री में अवैध वसूली की जा रही है। ईमेल के अलावा अधिवक्ता ने सम्बन्धित रजिस्ट्रार को जनसुनवाई पोर्टल से शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि जनपद के अधिकतर स्टाम्प वेंडर 100 रूपये की कोर्ट फीस टिकट लेने पर 20 रूपये अतिरिक्त अवैध वसूली कर रहे हैं। जबकि वेंडर का मेहनताना कोर्ट फीस टिकट के शुल्क में ही निहित है। बताया कि आमजन ही नही अधिवक्ताओं को भी जरूरत में अतिरिक्त राशि देनी पड रही है। हर्ष शर्मा ने विभागीय मंत्री के अलावा स्थानीय प्रशासन से भी इस पर रोक लगवाने की मांग की है।