छह शातिर चोर पकडकर जेल भेजे

छह शातिर चोर पकडकर जेल भेजे

छह शातिर चोर पकडकर जेल भेजे
- पाठशाला बस स्टेंड के पास दुकान में चोरी का किया खुलासा
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कोतवाली पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को दबोचते हुए पाठशाला चौकी के पास जूते चप्पलों की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। उनके पास से चोरी के माल की बिक्री के रुपए अवैध चाकू और तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने सुभानपुर की फैक्ट्री की चोरी का भी खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पाठशाला पुलिस चौकी के पास सांकरौद गांव के आशीष कुमार के जूते चप्पलों की दुकान है। बदमाशों ने 23 अगस्त की रात दुकान से सभी कीमती जूते चप्पल चुरा लिए थे। पुलिस चौकी के पास घटना होने के कारण पुलिस की भी काफी किरकिरी हुई थी। रविवार को पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश आमिर, मुशर्रफ, शाहनवाज, शहजाद और जान मोहम्मद खेकड़ा के रहने वाले हैं। इनके पास से चोरी किए गए जूते चप्पलों की बिक्री के 1810 रुपए, 3 अवैध चाकू और एक तमंचा बरामंद किया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात सुभानपुर में चिराग की नवनिर्मित फैक्ट्री से दो गैस सिलेंडर और बैटरी चुराने वाले बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वह भी खेकड़ा का रहने वाला साहिल है। उसके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया।