बैंकट हॉल में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला

थाना लिंक रोड क्षेत्र अंतर्गत सूर्य नगर में स्थित एक बैंकट हॉल में अचानक ही भीषण आग लग गई जिसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को मिली सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सात गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

बैंकट हॉल में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला
तेजेश चौहान, तेजस 

थाना लिंक रोड इलाके के सूर्य नगर में अचानक उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब वहां स्थित एक बैंकट हॉल में भीषण आग लग गई।

हालांकि शुरुआती दौर में वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरे बैंकट हॉल को अपनी चपेट में ले लिया। आनन फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो आग विकराल रूप में थी। दमकल विभाग की टीम ने 7 फायर टेंडर  की मदद से आग पर काबू पाया। 

 इस बारे में जानकारी देते हुए चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि दोपहर करीब 12:30 पर वैशाली फायर स्टेशन पर सूचना प्राप्त मिली, कि सूर्य नगर स्थित ओसियन गोल्ड बैंक्विट हॉल में आग लग गई है। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से दो गाड़ियां साहिबाबाद फायर स्टेशन, वैशाली फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां और दो गाड़ी कोतवाली से मंगाई गईं यानि टीम ने कुल 7 गाड़ियों की मदद से टीम ने आग बुझाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि बैंक्विट हॉल तीसरी मंजिल पर था।

पूरे बैंकट हॉल को आगे ने अपनी चपेट में लिया हुआ था। बहराल  कुल 7 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बड़ी बात यह है कि बैंकट हॉल के पास की इमारत और नीचे की दुकानों में आग फैलने से रोक लिया गया। उन्होंने बताया कि बैंकट हॉल का सामान तो जल गया। लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि बैंकट हाल फिलहाल बंद था। संभावना जताई जा रही है। कि शॉर्ट सर्किट के कारण इसमें आग लगी है।