बैंकट हॉल में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला
थाना लिंक रोड क्षेत्र अंतर्गत सूर्य नगर में स्थित एक बैंकट हॉल में अचानक ही भीषण आग लग गई जिसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को मिली सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सात गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
थाना लिंक रोड इलाके के सूर्य नगर में अचानक उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब वहां स्थित एक बैंकट हॉल में भीषण आग लग गई।
हालांकि शुरुआती दौर में वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरे बैंकट हॉल को अपनी चपेट में ले लिया। आनन फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो आग विकराल रूप में थी। दमकल विभाग की टीम ने 7 फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया।