दूध के टेंकर में ट्रक की लगी टक्कर दूध की मची लूट
थाना विजयनगर क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज गति में आ रहे एक ट्रक की टक्कर दूध के टैंकर में लग गई।इस दौरान ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर दूध के टैंकर में टक्कर लगने के बाद सड़क पर दूध फ़ैलने लगा और लोगों ने मौके का फायदा उठाते अपनी बोतलों और बाल्टियों में दूध भर कर ले जाना शुरू कर दिया।
गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके में नेशनल हाईवे 9 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की अलख सुबह अचानक उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब दिल्ली की तरफ आ रहे एक बेलगाम ट्रक ने दूध के टेंकर में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया।