दूध के टेंकर में ट्रक की लगी टक्कर दूध की मची लूट

थाना विजयनगर क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज गति में आ रहे एक ट्रक की टक्कर दूध के टैंकर में लग गई।इस दौरान ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर दूध के टैंकर में टक्कर लगने के बाद सड़क पर दूध फ़ैलने लगा और लोगों ने मौके का फायदा उठाते अपनी बोतलों और बाल्टियों में दूध भर कर ले जाना शुरू कर दिया।

दूध के टेंकर में ट्रक की लगी टक्कर दूध की मची लूट
तेजेश चौहान, तेजस 
 
गाजियाबाद 

गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके में नेशनल हाईवे 9 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की अलख सुबह अचानक उस वक्त अफरा तफरी का  माहौल हो गया। जब दिल्ली की तरफ आ रहे एक बेलगाम ट्रक ने दूध के टेंकर में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 3:30 बजे दिल्ली की तरफ से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर दूध से भरा एक टैंकर (HR55R- 8599)जा  रहा था।जब यह टेंकर करीब ए बी ई एस कालेज के सामने पहुंचा तो इसी दौरान दिल्ली की तरफ से ही तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक संख्या UP14 JT -7903 ने पीछे से टेंकर में टक्कर मार दी। इस हादसे में करीब 45 वर्षीय प्रेम सागर नाम के ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि  कंडक्टर बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  कंडक्टर को अस्पताल पहुंचाया और ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।

ट्रक की टक्कर टैंकर में लगी तो सड़क पर दूध फैलना शुरू हो गया।जब लोगों ने सड़क पर दूध फैलने देखा तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और टैंकर से निकल रहे दूध को अपनी बोतलों और बाल्टी में भरना शुरू कर दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि जिस ट्रक की  पीछे से टैंकर में टक्कर लगी वह काफी तेज गति में था जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।