देश की तीसरे नम्बर की पार्टी बनने पर हर्षित हुए सपाई
देश की तीसरे नम्बर की पार्टी बनने पर हर्षित हुए सपाई
- 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आहवान
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
समाजवादी पार्टी की बैठक में देश की तीसरे नम्बर की पार्टी बन जाने पर हर्ष जताया गया। वक्ताओं ने 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आहवान किया।
प्रदेश में भाजपा को कडी टक्कर देकर अयोध्या फैजाबाद समेत कई लोकसभा सीट में हराने के बाद से समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद है। रविवार को कस्बे में आयोजित सपा कार्यकर्ताओं की बैठक में नगर अध्यक्ष जगपाल यादव ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनावों में कडी मेहनत कर पार्टी को मजबूत किया है। परिणाम बता रहे है कि आगामी 2027 के चुनावों में सपा प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होने कार्यकर्ताओं को चुनावों की तैयार में अभी से जुट जाने का आहवान किया। डा. जितेन्द्र यादव के संचालन में हुई बैठक में राजेन्द्र यादव सभासद, सुखबीर सिंह, श्यामलाल, रसीद, संदीप, होशियार, सतीश वाल्मीकि, कंवरपाल, रामप्रसाद, सतेन्द्र, राकेश, कृष्ण, नरेश, संजय आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।