स्वतंत्रता दिवस के स्वागत में सजा सीएचसी भवन

स्वतंत्रता दिवस के स्वागत में सजा सीएचसी भवन

स्वतंत्रता दिवस के स्वागत में सजा सीएचसी भवन
- नगरपालिका भवन भी सजाया गया
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
स्वतंत्रता दिवस के आगमन पर मंगलवार रात्रि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन पर तिरंगी रौशनी की गई। वही नगरपालिका भवन को भी रंगबिरंगी झालरों से सजाया गया।
देश की आजादी का पर्व क्षेत्र भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के स्वागत में मंगलवार रात्रि सरकारी इमारतों को सजाया गया। सीएचसी पर तिरंगे के रंग से रंगी रौशनी की गई। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर ने देश के शहीदों का याद करते हुए कहा कि देश आज उनके कारण खुली हवा में सांस ले रहा है। देश शहीदों की कुर्बानी सदैव याद रखेगा। नगरपालिका कार्यालय को भी सजाया गया। नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने आजादी की लडाई में फांसी के फंदे पर झूल गए शहीदों को याद किया। इस दौरान नीरज शर्मा, महक सिंह, गजेन्द्र सिंह, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।