निशा, खुशी, राधिका ने जीती राखी बनाओ प्रतियोगिता

निशा, खुशी, राधिका ने जीती राखी बनाओ प्रतियोगिता
- गुरूकुल विद्यापीठ में मना रक्षाबंधन पर्व
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के गुरूकुल विद्यापीठ में शनिवार को रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। निशा, खुशी और राधिका राखी बनाओ प्रतियोगिता की विजेता बनी।
सोमवार को भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा। शनिवार को कस्बे के गुरूकुल विद्यापीठ में छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी। भाईयों ने बहनों को उपहार दिए। राखी बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें खुशी, राधिका और निशा प्रथम रही। उप प्रधानाचार्या राखी झा ने विजेता छात्राओं को सम्मानित किया। विधि चौधरी, अनुराधा, मीनू बंसल, कोमल, आईसा, महिमा, यशिका, दीप्ति, रेनू आदि शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया।