मोक्षधाम से हाईमैक्स लाइट ले गए चोर
मोक्षधाम से हाईमैक्स लाइट ले गए चोर
- विधायक निधि से लगी थी लाइट
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के मोक्षधाम शमशान घाट को भी चोरों ने नही छोड़ा। इसमें लगी हाइमैक्स लाइट चुराकर ले गए। प्रबंध समिति ने पुलिस को सूचना दे दी है।
कस्बे में डूंडाहैडा मार्ग पर मोक्षधाम शमशान घाट है। गत वर्ष इसके परिसर में विधायक योगेश धामा की निधि से हाईमैक्स लाइट लगाई गई थी। जो रात्रि में परिसर को जगमगाती थी। लेकिन चोरों ने शमशान घाट को भी नही छोडा और हाईमैक्स लाइट को उतार कर ले गए। मोक्ष धाम प्रबंध समिति के सदस्य हर्ष शर्मा एडवोकेट, दीपक शर्मा आदि ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है।