जैन डिग्री कालेज की प्रबंध समिति चुनाव पर संकट गहराया

जैन डिग्री कालेज की प्रबंध समिति चुनाव पर संकट गहराया

जैन डिग्री कालेज की प्रबंध समिति चुनाव पर संकट गहराया
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के जैन डिग्री कालेज की प्रबंध समिति चुनाव प्रक्रिया विवादों के घेरे में आ गई है। आजीवन सदस्य लविश जैन की शिकायत पर डिप्टी रजिस्ट्रार ने 1879 सदस्यों वाली मतदाता सूची को मान्यता देने से इंकार कर दिया है। इससे चुनाव प्रक्रिया रोके जाने की सम्भावना बन गई है।
कस्बे के जैन गर्ल्स डिग्री कालेज की प्रबंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया आगामी 20 अगस्त से प्रारम्भ होनी है। इस बीच जैन एजुकेशनल ट्रस्ट के आजीवन सदस्य लविश जैन ने प्रक्रिया में 1879 सदस्यों वाली सूची को लेकर डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ के समक्ष आपत्ति दी थी। जवाब में डिप्टी रजिस्ट्रार ने अवगत कराया है कि 1879 सदस्यों वाली सूची सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 की धारा 4ख के अन्तर्गत परीक्षण की हुई सूची नही है। लविश जैन ने बताया कि बिना परीक्षण की गई सूची से चुनाव होना सम्भव नही है। ये जानकारी चुनाव अधिकारी व पर्यवेक्षक को भी दे दी गई है। बताया कि जैन इंटर कालेज के हाल ही में हुए चुनावों में 1582 सदस्यों वाली प्रमाणित सूची का प्रयोग हुआ था। उसी सूची पर सभी चुनाव कराए जाना विधि सम्मत है। बहराल पूरे घटनाक्रम में जैन डिग्री कालेज की प्रबंध समिति का चुनाव सवालों के घेरे में आ गया है।