अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में जुटा जेल प्रशासन ,परमार्थ देव स्वामी के सानिध्य में 500 बंदियों ने लिया योग प्रशिक्षण

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में जुटा जेल प्रशासन ,परमार्थ देव स्वामी के सानिध्य में 500 बंदियों ने लिया योग प्रशिक्षण
तेजेश चौहान तेजस-----

आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस देशभर में धूमधाम से मनाये जाने की तैयारी चल रही है।जिसके तहत रविवार को गाजियाबाद की जिला कारागार में भी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी श्री परमार्थ देव के सानिध्य में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया।

इस दौरान 500 महिला और पुरुष बंदियों ने योग प्रशिक्षण लिया। जेल प्रशासन की मानें तो आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूरी तैयारी कर ली गई है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।जिसके लिए रविवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के स्वामी श्री परमार्थ देव के सानिध्य में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण दिया गया। इस योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला और पुरुष बंदी समेत करीब 500 बंदी शामिल रहे।

स्वामी परमार्थ देव ने कारागार में मौजूद सभी बंदियों और जेल प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग की सबसे बड़ी खासियत यह है। कि योग तनाव दूर करता है और इंसान को एकाग्रचित करता है इसलिए लिए हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है।उन्होंने इस दौरान विभिन्न आसन, सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम भी सिखाए। स्वामी परमार्थ देव ने कहा कि सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए।स्वामी जी ने बताया कि योग से सृजनात्मकता रचनाधर्मिता गुणात्मकता बढ़ती है और निरंतर योगाभ्यास से अपराध से विरत रहने में भी बेहद सहायता मिलेगी।

कारागार परिसर में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में जेल अधीक्षक आलोक सिंह के अलावा जेलर बृजेंद्र सिंह उप जेलर अजय कुमार झा, शैलेश कुमार सिंह, संजय कुमार शाही, अजय कुमार सिंह, विजय कुमार गौतम के अलावा अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारी गण और पतंजलि योगपीठ के गाजियाबाद इकाई के एसपी सिंह, दिल्ली इकाई के प्रभारी एवं अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। बंदियों के साथ इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी योग प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।