तेजस न्यूज संवादाता
युवती के साथ छेड़छाड़ करने और जान से मारने कि धमकी देने वाले सेलून संचालक और उसका साथी गिरफ्तार
थाना विजयनगर के प्रताप विहार इलाके में रेडमी नाम से सैलून चलाने वाले चांद और जीशान नाम के दो युवकों को पुलिस ने एक युवती का पीछा करने व छेड़छाड़ करने, उसके घर पर जाकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बीएनएस 74, 78,352,352(2) के तहत गिरफ्तार किया है।
रोहित रावत नाम के एक युवक ने बताया कि वह अपनी मां और बहन के साथ सैक्टर 11 प्रताप विहार ई -76 D में रहता है। उसके पिता का कुछ समय पहले ही देहांत हो गया था। उनके फ्लैट को बालकनी के ठीक सामने ही जस्सीपुरा निवासी चाँद नाम का युवक रेडमी के नाम से एक सैलून चलाता है। जहां पर जीशान नाम का एक युवक नौकरी करता है। रोहित की बहन लेक्मे कंपनी में ट्रेनिंग करती है। रोहित ने बताया कि जब उसकी बहन घर से निकलती थी, या वापस लौटती थी तो जीशान और चांद उस पर फबतियाँ कसते थे। एक दिन पहले भी उसने भी जीशान और चाँद ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी,उसने अपनी मां से इनकी शिकायत की। मां ने लोग लिहाजा के कारण यह बात किसी को नहीं बताई। झगड़ा होने के डर से उसकी मां ने रोहित को भी नहीं बताया बल्कि खुद सेलून पर जाकर जीशान और चांद को समझाया और आगे से इस तरह की हरकत ना करने के लिए कहा। लेकिन समझने के बावजूद भी दोनों की समझ में कुछ नहीं आया गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे उसकी बहन जब अपने घर लौट रही थी तो अंधेरे में मौका पाकर जीशान ने उसकी बहन का हाथ पकड़ लिया और उसे ले जाने लगा लेकिन किसी तरह से उसने अपना हाथ छुड़ाया और वह घर पहुंची तो खुद रोहित भी उसे वक्त घर मौजूद था उसकी बहन ने आपबीती अपनी मां और भाई को बताया.इसके बाद वह सेलून पर गया और इसका विरोध किया उसे वक्त तो दोनों वहां से भाग गए रोहित ने बताया कि लेकिन कुछ देर बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ हाथ में कैंची और उस्तरा लेकर उनके घर जा पहुंचे जहां पर उन्होंने कैंची और उसे तरह से लड़की पर वार करने का प्रयास किया गनीमत रही किसी तरह से उसकी बहन व खुद बच गए और उन्होंने शोर मचाया। हमला करने आए युवकों ने अपने आपको घिरता हुआ देख मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। यह जानकारी हिंदू रक्षा दल और विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग प्रताप विहार पुलिस चौकी पहुंचे और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने मामले को अधिक तूल पकड़ता देख तत्काल एक्शन लिया और जीशान व चांद के साथ-साथ कुल पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया और रोहित रावत के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
इस ममले की जानकारी देते हुऎ एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि इस तरह का ममला सामने आया था। परिवार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ममला दर्ज करते हुऎ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम वेधनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।