अभद्रता से रोका तो दी जान से मारने की धमकी
अभद्रता से रोका तो दी जान से मारने की धमकी
- कस्बे की तीन महिलाओं ने मौहल्ले के लडकों पर लगाए आरोप
- सुरक्षा नही मिली तो पलायन करने की घोषणा भी की
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की तीन महिलाओं ने मौहल्ले में धर्म विशेष के युवकों के समूह पर जुआ, सटटा खेलने, नशा कर आने जाने वाली महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने समेत अनेक गम्भीर आरोप लगाए है। रविवार को महिलाओं ने उनको ऐसा करने से रोका तो उनको जान से मारने की धमकी दी। महिलाओं ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि सुरक्षा नही मिली तो वे परिवार सहित मकान खाली कर मौहल्ले से पलायन करेगी।
कस्बे के मोहल्ला लक्ष्मी नगर की तीन महिलाएं रविवार को कोतवाली पहुंची। उन्होने पुलिस को बताया कि वे तीनों पडोसन है। मौहल्ले में करीब दो दर्जन धर्म विशेष के युवकों को आतंक बना हुआ है। वे समूह बनाकर मौहल्ले में नशे की हालत में आते है। जुआ सटटा खेलते है। आने जाने वाली महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करते है। उन्होने विरोध किया तो उनको जान से मारने की धमकी दी है। महिलाओं ने कोतवाली प्रभारी से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही महिलाओं ने ये भी कहा कि यदि उनकी सुरक्षा नही की जाती तो वे मौहल्ले से पलायन करने को मजबूर होगी। कोतवाली प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।