खेकड़ा में छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
खेकड़ा कस्बे में एक छात्रा के साथ दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने छात्रा का पीछा किया और जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

खेकड़ा में छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में एक छात्रा के साथ दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने छात्रा का पीछा किया और जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।