शादी का झांसा देकर किया युवती का यौन शोषण

शादी का झांसा देकर किया युवती का यौन शोषण

शादी का झांसा देकर किया युवती का यौन शोषण
- दिल्ली पुलिस के जवान पर लगा आरोप
खेकड़ा
क्षेत्र के एक गांव की युवती ने दिल्ली पुलिस के एक जवान पर फेसबुक पर दोस्ती करने और फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।
चांदीनगर क्षेत्र के एक गांव की 24 वर्षीय युवती ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पांच साल पहले उसकी फेसबुक पर दिल्ली पुलिस में तैनात युवक से दोस्ती हुई थी। युवक प्यार के वादे कर उसे बहकाने लगा। युवती ने बताया कि आरोपी युवक पिछले पांच साल से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता आ रहा है। जब युवती ने शादी को कहा तो मना कर दिया। युवती ने थाने पहुंच तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। युवती को मेडिकल जांच के लिए बागपत भेजा गया है।