दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को किया मारने का प्रयास

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को किया मारने का प्रयास

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को किया मारने का प्रयास
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
ढिकौली की एक युवती को दहेज की मांग के चलते मलियाना मेरठ ससुराल में मारने का प्रयास किया गया। लम्बे समय से हो रहे उत्पीडन के चलते युवती के पिता ने थाना चांदीनगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ढिकौली गांव के शौकीन ने थाना चांदीनगर में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री फरहीन की शादी दो वर्ष पहले गांव नंगला थाना मलियाना मेरठ के शाहरुख के साथ की थी। एक वर्ष तक सब ठीक ठाक चलता रहा लेकिन अब पति और उसके परिजन ढाई लाख नगद या बुलेट लाने की मांग करने लगे। उसने असमर्थता जताई तो उसके साथ मारपीट की गयी और गला घोंटकर मारने का प्रयास की किया। पता चलने पर युवती की मां उसे लेने गयी तो उसके साथ भी मारपीट की गयी। युवती के पिता ने थाना चांदीनगर में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।