बाइक की टक्कर से घायल छात्र की मौत
बाइक की टक्कर से घायल छात्र की मौत
- अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
पिलाना ढिकौली मार्ग पर मार्निंग वॉक के दौरान बाइक की टक्कर से घायल सिखैडा के किशोर छात्र की गुरूवार को अस्पताल में मौत हो गई। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सिखैडा के प्रदीप का 14 वर्षीय पुत्र वंश कक्षा 8 का छात्र था। गुरूवार सुबह पांच बजे वह रोजाना की तरह अपने दोस्तों के साथ मार्निंग वॉक करने गया था। ढिकौली पिलाना मार्ग पर दौड लगाते समय एक अनियंत्रित बाइक चला रहे सवार ने वंश को टक्कर मार दी। जिसमें वह गम्भीर रूप में घायल हो गया। आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया था। सूचना मिलते ही परिजन घायल वंश को पहले पिलाना सीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार दिलाकर बालैनी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिससे परिजनो का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने ग्रामीणों का तांता लगा रहा। गमगीन माहौल में छात्र का अन्तिम संस्कार किया गया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर कोतवाली में नही आई है।