जीजा साले की हत्या में फरार आरोपियों की होगी कुर्की

जीजा साले की हत्या में फरार आरोपियों की होगी कुर्की

जीजा साले की हत्या में फरार आरोपियों की होगी कुर्की
- पुलिस ने आरोपियों के घर नोटिस किए चस्पा
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
मंसूरपुर के जंगल में जीजा साले की गोली मारकर हत्या के आरोप में फरार चल रहे तीन आरोपियो के घर पुलिस ने पहुंच कुर्की के नोटिस चस्पा किया है। फरार आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
मंसूरपुर के जंगल में कविन्द्र उर्फ बिटटू और उसके साले कुलदीप की दो अगस्त को रात्रि गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या में चार युवकां के नाम आए थे। पुलिस ने एक आरोपी हरेन्द्र को पकड़ जेल भेज दिया था जबकि अन्य आरोपी दीपक उर्फ फुर्तीला निवासी बालैनी, हर्ष जोगी निवासी डौला और गौतम निवासी खैला फरार चल रहे है। शनिवार को पुलिस तीनों आरोपियों के घर बीएनएस कानून के तहत कुर्की के नोटिस चस्पा कर दिए। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। तीस दिन में आरोपी पेश नही होते तो उनके घरों की कुर्की कर ली जाएगी।