गांवों में पढी गई खतौनी, विरासत दर्ज के प्राप्त किए आवेदन

गांवों में पढी गई खतौनी, विरासत दर्ज के प्राप्त किए आवेदन

गांवों में पढी गई खतौनी, विरासत दर्ज के प्राप्त किए आवेदन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
तहसील क्षेत्र के गांवों में लेखपालों ने अभियान के तहत खतौनी पढी। इस दौरान विरासम दर्ज करने के आवेदन प्राप्त किए गए।
एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मंगलवार तहसील खेकड़ा के ग्राम डगरपुर, अहमदनगर, नंगलाबड़ी, रटौल,खेकड़ा, नूरपुर मुजवीता और सांकरौद में संबंधित लेखपालों ने विरासत दर्ज अभियान के तहत खतौनी पढ़ी। जिसमे 15 मृतकों के वारिसों नाम खतौनी में चढ़ाने हेतु आवेदन प्राप्त किए गए। ग्राम प्रधान के माध्यम से गांव में विरासत दर्ज अभियान के विषय में जागरूकता फैलाने हेतु मस्जिदों एवं मंदिरों से मुनादी कराई गई।