बागपत में 26 बीएलओ ने नही शुरू किया घर घर सत्यापन अभियान

बागपत में 26 बीएलओ ने नही शुरू किया घर घर सत्यापन अभियान

बागपत में 26 बीएलओ ने नही शुरू किया घर घर अभियान
- एसडीएम ज्योति शर्मा ने वेतन रोकने की संस्तुति की, मांगा तीन दिन में स्पष्टीकरण
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
मतदाता पुनरीक्षण के तहत घर घर सत्यापन अभियान में बागपत विधानसभा के 26 बीएलओ ने कार्य भी शुरू नही किया है। एसडीएम ने सभी का वेतन रोकने की संस्तुति करते हुए तीन दिन के भीतर सभी से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।
निर्वाचन विभाग लखनउ के निर्देशानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत 20 अगस्त से 10 सितम्बर तक घर घर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। बागपत विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन अधिकारी एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि जांच में पाया गया कि 26 बीएलओ ने 27 अगस्त तक भी सत्यापन कार्य शुरू नही किया है। इससे जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कडी अप्रसन्नता व्यक्त की है। ऐसे में सभी 26 बीएलओ का वेतन रोकते हुए तीन दिन के अन्दर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा इन बीएलओ के सम्बन्धित अधिकारियों बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी बागपत, पिलाना और खेकड़ा को कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया है। एसडीएम ने बताया कि निर्वाचन कार्य में ढिलाई बर्दास्त नही की जाएगी। जरूरी हुआ तो सख्त विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।