रेपिड एक्सन फोर्स ने किया फलैग मार्च

रेपिड एक्सन फोर्स ने किया फलैग मार्च

रेपिड एक्सन फोर्स ने किया फलैग मार्च
खेकड़ा।
कांवड यात्रा समेत आगामी त्यौहारों का लेकर रेपिड एक्सन फोर्स की महिला कमांडो ने कोतवाली पुलिस के साथ शनिवार को कस्बे में फलैग मार्च किया। कस्बे के मुख्य मार्ग के अलावा मेन बाजार में भी भ्रमण किया। कई चौराहों बाजारों में आम जन से वार्ता की। मिलजुल का शांतिपूर्वक त्यौहारों को मनाने का संदेश दिया।