एलिवेटिड मार्ग के उदघाटन की तैयारी तेज

एलिवेटिड मार्ग के उदघाटन की तैयारी तेज

एलिवेटिड मार्ग के उदघाटन की तैयारी तेज
- जांच करने पहुंची वन विभाग की उप महानिरीक्षक प्राची गंगवार
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
दिल्ली देहरादून ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर के एक भाग खेकड़ा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से अक्षरधाम लगभग बनकर तैयार हो गया है। अक्टूबर में पीएम मोदी इसका उदघाटन कर सकते है। शुक्रवार को वन विभाग की उच्च स्तरीय टीम ने मार्ग का निरीक्षण किया।
दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर की शुरुआत मार्च 2021 में हुई थी। भारत माला परियोजना के तहत यह एक्सप्रेस वे दिल्ली के अक्षर धाम से शुरू होकर बागपत के खेकड़ा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से होते हुआ मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर जिले के गणेश चौक बाईपास से होकर उत्तराखंड के देहरादून तक जा रहा है। इसके एक भाग अक्षरधाम से खेकड़ा तक के हिस्से का ट्रायल हो चुका है। अक्टूबर में प्रधानमंत्री मोदी इस भाग का उदघाटन कर सकते है। इसी तैयारी में शुक्रवार को वन विभाग की उप महानिरीक्षक प्राची गंगवार खेकड़ा पहुंची। उन्होने टीम के साथ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होने मार्ग को बाधारहित बेहतर सुगम रास्ता बताया। कहा कि रिपोर्ट बनाकर सम्बंधित अधिकारियों को भेजी जाएगी। इस दौरान जिले के वन अधिकारियों के अलावा परियोजना के जीएम माजिद खान, एनएचएआई के प्रतिनिधि रवि प्रसाद, साइट इंजीनियर बलराम सिंह आदि मौजूद रहे।