लोहा मंडी में कर संग्रह हेतु नगर निगम का लगा कैंप

लोहा मंडी में कर संग्रह हेतु नगर निगम का कैंप लगा---
गाजियाबाद।
लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में व्यापारियों की सुविधा के लिए नगर निगम गाजियाबाद के टैक्स विभाग द्वारा लोहा विक्रेता मंडल के कार्यालय 108 लोहामंडी पर टैक्स जमा करने और समस्या समाधान के लिए एक कैंप लगाया गया। नगर निगम की ओर से टैक्स सुपरिंटेंडेंट आशुतोष गुप्ता और अन्य अधिकारी उपस्थित हुए, जिन्होंने कर संग्रह करके रसीद जारी की और टैक्स से संबंधित समस्याओं का समाधान किया । लोहा विक्रेता मंडल की ओर से अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन, इंद्र मोहन कुमार,अमरीश जैन,मोहन लाल अग्रवाल उपस्थित रहे।काफी व्यापारियों ने कैंप में आकर छूट का लाभ उठाया।