शिक्षक बनकर बच्चों ने किया स्कूल का संचालन
शिक्षक दिवस-
शिक्षक बनकर बच्चों ने किया स्कूल का संचालन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के आदर्श पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर बच्चे शिक्षक बने। प्रधानाचार्य बने बच्चे ने शिक्षक बने बच्चों की बैठक ली। स्कूल का संचालन किया। इससे पूर्व बच्चों ने शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उनको उपहार दिए। प्रधानाचार्या कोमल शर्मा ने बताया कि स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद, दार्शनिक और लेखक थे। उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक बनने वाले बच्चों में कौस्तुभ, विराट, ईशाना, अलीशा, रितिका, विशाखा, आराध्या, परिधी, रूही,सोफिया, अवनी, अविष्का, सुज्जैन, अलीना आदि शामिल रहे।