खेकड़ा का तन्मय बिजनौर में बना डिजिटल मार्केटिंग विनर
खेकड़ा का तन्मय बिजनौर में बना डिजिटल मार्केटिंग विनर
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के छात्र तन्मय ने बिजनौर में डिजिटल मार्केटिंग प्रस्तुति में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे कस्बावासियों ने हर्ष जताया है।
कस्बे के समाजसेवी पुनीत शर्मा के भतीजे तन्मय शर्मा ने बिजनौर के कुंवर सत्यवीरा डिग्री कालेज में आयोजित डिजिटल मार्केटिंग को लेकर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। अपनी शानदार प्रस्तुति से प्रथम स्थान प्राप्त किया। तन्मय की सफलता पर डा. अभिषेक, अनुज शर्मा, उमेश शर्मा, विनोद धामा, रामफल सिंह दरोगा, रामगोपाल शर्मा आदि ने हर्ष जताया है।