तेजेश चौहान तेजस-----
उत्तर प्रदेश सरकार की "होमबार लाइसेंस पॉलिसी" के विरोध में भगवती मानव कल्याण संगठन दिल्ली एन.सी.आर. शाखा के गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के एक ज्ञापन दिया। जिसमे मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है। कि समाज के लिये घातक इस निर्णय को वापस लिया जाए।
संगठन के जिला अध्यक्ष संजय रावत ने बताया कि यह ज्ञापन श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के निर्देश पर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस नीति के बाद से नशा करने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की संभावना है इसलिए यह योजना समाज के हित में नहीं है।
इसके अलावा प्रियंका रावत ने भी कहा कि निकट भविष्य में भगवती मानव कल्याण संगठन जनसमाज को नशामुक्त करने के लिये नशामुक्ति सद्भाव जनजागरण अभियानो को रैली व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य रूप से संगठन के जिलाअध्यक्ष संजय रावत,उप जिलाअध्यक्ष जगनेश सिंह, महिला शाखा की अध्यक्षा रजनी रावत, निर्भय मिश्रा,नितिन गोस्वामी,शशांक जिंदल, बलराम सिंह, माधव राज, इंद्रजीत राय,यश रावत, रत्नेश राय, सुनील सिंह, गुडडू कुमार, कमलेश तिवारी,कमलेश भार्गव, कविता सिंह, रीना नेपाल, सुमन मिश्रा, कांती मिश्रा, आदि मौजूद रहे।