UPRSTC की रात्रि बस सेवा कोहरे के कारण 15 जनवरी तक बंद की गईं

दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोहरे का प्रकोप बढ़ा। जिसके कारण यूपीएसआरटीसी की रात्रि बस सेवा 21 दिसंबर से 15 जनवरी तक रात्रि 8:00 से सुबह 8:00 तक बंद की गई ।

UPRSTC की रात्रि बस सेवा कोहरे के कारण 15 जनवरी तक बंद की गईं
तेजेश चौहान,तेजस

दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी पिछले 2 दिन से शाम ढलते ही घना कोहरा छा जाता है।जिसके कारण विजिबिलिटी भी बेहद कम हो जाती है और आपस में सड़क पर चलते वाहन टकरा जाते हैं। हाल में ही यूपी में भी कई जगह कोय ने कोहरे के कारण वाहन टकराए और कई लोग काल के गाल में भी समा गए हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने यह निर्णय लिया है।कि 15 जनवरी तक फिलहाल रात की सेवा बंद की जाए। इस आदेश को गाजियाबाद में भी लागू कर दिया गया है।


इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए  उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के गाजियाबाद के आर.एम. ए.के. सिंह ने बताया कि अभी 2 दिन से रात के वक्त अचानक की घना कोहरा छा जाता है।जिसके कारण सड़क हादसों का खतरा बना रहता है। इसलिए मुख्यालय से वी सी ने बैठक के बाद निर्देश जारी किए हैं। कि फिलहाल घने कोहरे को देखते हुए 15 जनवरी तक रात की सेवा है पूर्ण रुप से बंद की जाए। 

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में गाजियाबाद से भी संचालित होने वाले करीब दो दर्जन रूटों पर रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक का संचालन बुधवार से 15 जनवरी तक बंद किया गया है। एनसीआर के साथ लंबे रूट पर भी कोहरे को ध्यान में रखते हुए और होने वाली सड़क दुर्घटनाओं देखते हुए वीसी ने बैठक कर निर्देश दिए हैं।करीब 30 प्रतिशत रात्रि सेवा बसों को दिन में चलाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।