घिटौरा में राकेश टिकैत का पुतला फूंका

घिटौरा में राकेश टिकैत का पुतला फूंका

घिटौरा में राकेश टिकैत का पुतला फूंका
- बांग्लादेश की तरह संसद घेरने के बयान को लेकर आक्रोश
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बांग्लादेश को लेकर संसद घेरने को लेकर दिये गए बयान से आक्रोशित घिटौरा में ग्रामीणों ने राकेश टिकैत का पुतला फूंका। बयान की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की।
राकेश टिकैत के बांग्लादेश में तख्तापलट को लेकर दिए बयान से लोगों में आक्रोश है। बयान में राकेश टिकैत ने कहा कि भारत में भी किसानों को संसद की ओर कूच कर कर सरकार को उखाड़ने की तैयारी थी। बयान से आक्रोशित घिटौरा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को राकेश टिकैत के पुतले को लेकर जूलूस निकाला और पुतले का दहन किया। वक्ताओं ने राकेश टिकैत के देश के खिलाफ दिए बयान को लेकर कार्रवाई करने की मांग की। पुतला दहन करने वालों में हर्ष प्रधान, बिजेन्द्र, दाताराम, राजाराम, मांनसिह,राजपाल, अशोक, कपिल, विक्रम आदि शामिल रहे।