बिसरा रिपोर्ट तय करेगी बालक की रिपोर्ट का कारण

खेकड़ा कस्बे में झोलाछाप चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने से बालक की मौत का आरोप है। पुलिस ने बालक के पीएम के बाद बिसरा को जांच के लिए भेजा है, ताकि मौत का कारण पता लगाया जा सके।

बिसरा रिपोर्ट तय करेगी बालक की रिपोर्ट का कारण

बिसरा रिपोर्ट तय करेगी बालक की रिपोर्ट का कारण
- बालक सौरभ की मौत का झोलाछाप पर है आरोप
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में झोलाछाप चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने से बालक की मौत का आरोप है। पुलिस ने बालक के पीएम के बाद बिसरा को जांच के लिए भेजा है, ताकि मौत का कारण पता लगाया जा सके।
कस्बे की लाइनपार बस्ती में रहने वाले अनुज के 13 वर्षीय पुत्र सौरभ की दो नवम्बर को मौत हो गई थी। परिजनो का आरोप है कि उसकी मौत उपचार के दौरान इंजेक्शन लगने से हुई है। आरोप एक झोलाछाप चिकित्सक पर लगा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को आरोपी चिकित्सक के क्लीनिक को सील कर दिया। वही एक अन्य नर्सिंग होम को भी मामले में संदिग्ध मानते हुए जवाबदेही के लिए नोटिस दिया। मंगलवार को पुलिस ने बालक के पीएम रिपोर्ट के बाद बिसरा को जांच के लिए भेज दिया, ताकि मौत का कारण पता लगाया जा सके। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।