गणपति को लगाया मोदक का भोग, रूप गुण का मांगा आशीर्वाद
गणपति को लगाया मोदक का भोग, रूप गुण का मांगा आशीर्वाद
- सीताराम मंदिर और अर्वाचीन स्कूल में लगे है गणपति पंडाल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के गणपति पंडालों में दूसरे दिन संगीतमय भजनों की शाम रही। स्थानीय के अलावा विभिन्न शहरों से आए भजन गायकों ने समां बांधा।
कस्बे के सीताराम मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव में भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाया गया। प्रसाद का वितरण किया गया। सत्संग में आचार्य यज्ञेश ने श्रद्धालुओं को बताया कि भगवान गणेश को मोदक प्रिय है। जो भक्त भगवान को मोदक का भोग लगाकर मन से प्रार्थना करता है, भगवान उसके सब कष्ट दूर कर देते हैं। भजन सम्राट देवेन्द्र दीक्षित गणेश जी के मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। महोत्सव में विनोद अग्रवाल, सुनील गुप्ता, अनिल गुप्ता, नरेश गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, शिवम् गुप्ता, सनी गुप्ता, अनुज कौशिक, अंकुर गौड आदि शामिल रहे। उधर अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के तत्वावधान में अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रांगण में गणपति पंडाल में पंडित सुभाष शास्त्री ने नवग्रह, भद्र मंडल, चौदस माधुर्यिका, ओंकारेश्वर, भगवान गणपति को गंगाजल पंचामृत से स्नान कर एक गोपी गीत वस्त्र नवैद आदि भेंटकर मंत्र उच्चारण के साथ श्रद्धालुओं से पूजा अर्चना कराई। उन्होंने बताया कि भगवान गणपति के 16 स्वरुपों में से एक सुमुख स्वरूप भी है, भक्तों द्वारा इस स्वरूप की पूजा अर्चना करने से रूप वैभव और सद्गुणों की प्राप्ति होती है। भजन संध्या में राजू दिवाना, टीनू रुहेला की पार्टी ने भगवान गणपति जी के भजनों से भक्तों को खूब भाव विभोर किया। अखिलेश कौशिक, नरेंद्र धामा, पुनीत शर्मा, सुनील रुहेला, नरेंद्र शर्मा, गीता शर्मा, ओमवती शर्मा, जानहवी शर्मा, सौरव वर्मा, अमन गुप्ता, मीनाक्षी शर्मा आदि ने भगवान की आरती कर मोदक का भोग लगाया।