प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 105 गर्भवती महिलाओं की जांच

खेकड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 105 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इनमें से 12 महिलाओं में उच्च जोखिम वाली हाई-रिस्क गर्भावस्था की स्थिति पाई गई। चिकित्सकों ने उन्हें आवश्यक परामर्श और उपचार उपलब्ध कराया।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 105 गर्भवती महिलाओं की जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 105 गर्भवती महिलाओं की जांच
- 12 हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी चिन्हित
- खेकड़ा सीएचसी पर आयोजित शिविर में दिया गया परामर्श व उपचार
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 105 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इनमें से 12 महिलाओं में उच्च जोखिम वाली हाई-रिस्क गर्भावस्था की स्थिति पाई गई। चिकित्सकों ने उन्हें आवश्यक परामर्श और उपचार उपलब्ध कराया।
जांच शिविर का शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने किया। अभियान के तहत डा. प्रियंका कंसाना और सर्जन डा. समोला ने गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की। चिन्हित हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं को विशेष देखभाल और समय-समय पर जांच के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही अन्य 95 जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड भी कराए गए। महिलाओं को संतुलित आहार, नियमित जांच और सुरक्षित प्रसव की जानकारी भी दी। गर्भवती महिलाओं को समय से स्वास्थ्य सेवा और जटिलताओं से बचाव की जानकारी दी। शिविर में फार्मासिस्ट संजीव सांगवान, आरिफा तबस्सुम, लैब टेक्नीशियन नफीस खान सहित सीएचसी स्टाफ मौजूद रहा।