गढी कलजंरी में स्वास्थ्य शिविर लगा
गढी कलंजरी गांव में बुखार के मरीज बढने से स्वास्थ्य विभाग सक्रिय बना हुआ है। बुधवार को चिकित्सक टीम ने शिविर लगाकर 80 मरीजों की जांच कर दवा वितरित की।
गढी कलजंरी में स्वास्थ्य शिविर लगा
- गांव में बुखार के मरीजों को दिया उपचार
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
गढी कलंजरी गांव में बुखार के मरीज बढने से स्वास्थ्य विभाग सक्रिय बना हुआ है। बुधवार को चिकित्सक टीम ने शिविर लगाकर 80 मरीजों की जांच कर दवा वितरित की।
गढी कलजंरी गांव में बुखार के मामले प्रकाश में आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग सक्रिय बना हुआ है। बुधवार का एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। शिविर लगाकर 80 मरीजों की जांच कर दवा वितरित की। बुखार के संदिग्ध मरीजों के खून की स्लाइड भी बनाई गई। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि ग्रामीणों को मच्छरों से बचाव के उपाय करने की जानकारी दी। पूरी बाजू की कपडे पहनने, पानी एकत्र ना होने देने आदि की सलाह दी। टीम में डा. गौरव, डा. साजिया खान, शिवसरण आदि शामिल रहे।