बिजली करंट लगकर छत से गिरी महिला की मौत

बिजली करंट लगकर छत से गिरी महिला की मौत

बिजली करंट लगकर छत से गिरी महिला की मौत
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्ट
कस्बे में गुरुवार को बारिश के दौरान बिजली करंट लगने से एक महिला छत से गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कस्बे के मौहल्ला मुंडाला के आशीष की पमिर्जापुर के दीप नगर की अंशु से आठ माह पूर्व ही शादी हुई थी। गुरूवार को अंशु बारिश का पानी निकालने छत पर गई थी। वहां बिजली करंट होने के कारण उसे तेज झटका लगा और वह छत से नीचे जा गिरी। बेहोश हालत में परिजन प्राइवेट चिकित्सक के यहां लेकर गए। वहां से रेफर होने के बाद बडौत अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दर्दनाक हादसे के बाद से किसान के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।