एनडीआरएफ की 8वीं वाहिनी, गाजियाबाद में ओलम्पिक साईज स्वीमिंग पूल का शिलान्यास ।
गजियाबाद स्थित 8वीं वाहिनी एनडीआरएफ के कैम्पस में रैस्क्युअर के लिए ओलम्पिक साईज के स्वीमिंग पूल का शिलान्यास डाॅ0 अनुपम गौतम अध्यक्षा *NWWA* 8वी वाहिनी एनडीआरएफ के कर कमलों द्वारा किया गया
तेजस न्यूज, संवाददाता
*एनडीआरएफ की 8वीं वाहिनी, गाजियाबाद में ओलम्पिक साईज स्वीमिंग पूल का शिलान्यास ।*
गजियाबाद स्थित 8वीं वाहिनी एनडीआरएफ के कैम्पस में रैस्क्युअर के लिए ओलम्पिक साईज के स्वीमिंग पूल का शिलान्यास डाॅ0 अनुपम गौतम अध्यक्षा *NWWA* 8वी वाहिनी एनडीआरएफ के कर कमलों द्वारा किया गया।
वाहिनी कमाण्डेंट श्री प्रवीण कुमार तिवारी, ने बताया कि स्वीमिंग पूल बनाने का मुख्य उद्देश्य रैस्क्युअरों की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से अभ्यास करवाना है साथ ही रैस्युअर राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारियों के लिए भी इसका भरपूर लाभ उठा सकेंगे।
इस अवसर पर श्री नीरज कुमार ठाकुर, वाहिनी द्वितीय कमान, तथा वाहिनी के अन्य अधिकारियों के साथ श्री चन्द्र मौली तिवारी, मुख्य अभियन्ता, के.लो.नि.विभाग, तथा के.लो.नि.विभाग के अन्य गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहे।