कुपोषित बच्चों को मिला प्रोटीन पाउडर
बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की मुहिम के तहत शुक्रवार को खेकड़ा सीएचसी पर प्रोटीन पाउडर के डिब्बे वितरित किए गए। आंगनबाडी को इसके उपयोग को लेकर प्रशिक्षित किया गया।
कुपोषण से जंग-
कुपोषित बच्चों को मिला प्रोटीन पाउडर
- सीएचसी पर आंगनबाडी कार्यकत्रियों को हुआ वितरण
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की मुहिम के तहत शुक्रवार को सीएचसी पर प्रोटीन पाउडर के डिब्बे वितरित किए गए। आंगनबाडी को इसके उपयोग को लेकर प्रशिक्षित किया गया।
सीएचसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अधीक्षक डा. ताहिर ने आंगनबाडी कार्यकत्रियों को प्रोटीन पाउडर के डिब्बे वितरित किए। डा. ताहिर ने कहा कि आंगनबाडी इसे जिम्मेदारी समझे। लाभार्थी बालक बालिका को नियमित रूप से प्रोटीन का सेवन कराए। इस दौरान करीब 200 डिब्बों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी सीडीपीओ रीता देवी, संजीव सांगवान, रूपेन्द्र शर्मा के अलावा बबीता, अलका, राजबाला, गीता देवी, पूनम शर्मा, नसीम बानो, इन्द्रा, योगिता आदि कार्यकत्री शामिल रही।