गणपति के गजकर्ण स्वरूप की पूजा
गणपति महोत्सव-
गणपति के गजकर्ण स्वरूप की पूजा
- मांगा सुख शांति का वरदान
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में धर्म संघ के गणपति पंडाल में आठवें दिन भगवान के गजकर्ण स्वरूप की पूजा आराधना कर सुख-शांति का वरदान मांगा। श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख शांति की प्रार्थना की।
अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के तत्वावधान में अर्वाचीन इंटर कॉलेज के गणपति पंडाल में पंडित सुभाष चंद्र शास्त्री ने पूजा-अर्चना कराई। नवग्रह, भद्र मंडल, चौदस मार्दिका ओंकारेश्वर, श्री, का पूजन, पंचामृत से स्नान करा वस्त्र, यज्ञोपवीत, नैवेद्य, फल, फूल श्रद्धालुओ ने भगवान को अर्पित किये। भगवान के गजकर्ण स्वरूप की पूजा में बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भजन संध्या में राजू दीवाना, टीनू रुहेला, टीना पांचाल ने भक्तिमय भजनों से शमां बांधा। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, नेतराम रुहेला, नरेंद्र शर्मा, संजय प्रजापति, अनिल शर्मा, राजू पांचाल, श्रद्धानंद पांचाल आदि शामिल रहे।