खेकड़ा में भजन संध्या 20 की शाम को

खेकड़ा में भजन संध्या 20 की शाम को

खेकड़ा में भजन संध्या 20 की शाम को
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
जैन धर्म के दस लाक्षणिक पर्व के समापन पर जैन रथयात्रा महोत्सव समिति के तत्वावधान में कस्बे के जैन इंटर कालेज के प्रांगण में एक शाम भगवान शांतिनाथ के नाम 20 सितम्बर को होगी। इसमें इंदौर की मयूर जैन एंड पार्टी पारस प्रभु के भजनों की प्रस्तुति देगी। इसके अलावा मयूर नृत्य, डांडियां नृत्य, मटकी नृत्य आदि का आयोजन होगा। करीब 25 फुट उंचा भगवान शांतिनााि का दिव्य दरबार लगेगा। नगरपालिका चेयरमेन नीलम धामा और पार्श्वनाथ ग्रुप के डा. राजीव जैन इसमें अतिथि रहेंगे।