महिला एवं बाल कल्याण संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने लगाई सुरक्षा की गुहार
महिला एवं बाल कल्याण संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा राणा ने सादाबाद कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें आपराधिक गतिविधियों में लिप्त युवकों द्वारा तरह-तरह की धमकी देकर मानसिक उत्पीड़न के साथ जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
तेजस न्यूज संवाददाता
हाथरस
महिला एव बाल कल्याण संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा राणा ने सादाबाद कोतवाल से लगाई सुरक्षा की गुहार
बीते कुछ दिनों से आपराधिक किस्म के लोग तरह तरह से कर रहे परेशान
हाथरस/सादाबाद। महिला एवं बाल कल्याण संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा राणा ने सादाबाद कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए उनसे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त युवकों द्वारा तरह-तरह की धमकी देकर मानसिक परेशान करने के साथ जान माल की सुरक्षा व कोई भी अप्रिय घटना घटित होने पर उक्त लोगो को जिम्मेदार ठहराने की गुहार लगाई है।
महिला एवं बाल कल्याण संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा राणा ने वीडियो जारी कर बताया कि वह संगठन में जुड़कर महिलाओं के साथ तरह तरह से किए जा रहे उत्पीड़न से अपनी टीम के साथ मिलकर जनहित में पिछले कुछ सालों से कार्य कर रही हैं। इसी बीच कुछ माह पूर्व उनके ससुरालीजनों व उनके पति ने उन्हें मारपीट कर उनको घर से निकाल दिया। जिसके बाद से कस्बा के एक मोहल्ले में किराए पर रहकर अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ जनहित में कार्य कर रही हैं। इसी बीच उनको आपराधिक गतिविधियों में लिप्त युवकों से तरह तरह की धमकियां दिलवाई जा रही हैं उन्होंने बताया कि बीते दिन चार आपराधिक किस्म के लोग उनके घर पर मुंह ढककर आए और उनके बारे में पूछने लगे। यह सारा घटना क्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। घटना के समय वह किसी महिला की मदद करने के लिए आगरा गई हुई थीं। घटनाक्रम से वह घवरा गई है और उसने अपनी हत्या व कोई भी घटना होने पर उसकी जिम्मेदारी अपने पति नीरज राणा व ससुराली जनों की होने की बात कही है। घटना के बारे में रविवार को रेखा राणा ने सादाबाद कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई कर आपराधिक युवकों को सजा देने और उसे सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है।