आई जी एल का सामान चोरी करने वाले 7अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने सात चोरों को गिरफ्तार कर 2.05 लाख रुपये नकदी बरामद की और 70लाख का सामान बरामद किया

आई जी एल का सामान चोरी करने वाले 7अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने सात चोरों को गिरफ्तार कर 2.05 लाख रुपये नकदी बरामद की

मो० हाशिम
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे से पाईप चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने सात चोरों को गिरफ्तार कर 2.05 लाख रुपये नकदी व घटना में दो ट्रेक्टर मय ट्रोले, एक मारूति फ्रोंक्स कार एवं तंमचा बरामद किया है।


एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना हापुड़ नगर क्षेत्रांर्तगत स्थित आईजीएल कम्पनी का 06 दिन पूर्व 70 लाख रुपये का सामान चोरी हो गया था। उन्होंने बताया कि घटना का सफल अनावरण करते हुए सात शातिर चोर मुजफ्फरनगर निवासी प्रदीप, राधेश्याम, आसिफ हुसैन, हरिद्वार निवासी जहांगीर, इसरार, शामली निवासी फारुख अली, सहारनपुर निवासी विपिन उर्फ भुवन को एनएच 9 हाईवे सेबल कट के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी का शत-प्रतिशत माल, चोरी के माल को बैचकर प्राप्त 2.05 लाख रुपये नकदी व घटना में प्रयुक्त 02 ट्रेक्टर मय ट्रोले, एक मारूति फ्रोंक्स कार एवं अवैध असलहा बरामद किए 


गिरफ्तार चोर द्वारा चोरी के पाइपों को अभियुक्त आसिफ हुसैन की जनपद हरिद्वार (उत्तराखण्ड) स्थित कोसमोस फैरस प्रा०लि० कम्पनी में ले जाकर मैल्ट कर रूपांतरित किया गया था। पकड़े गए आरोपीयो को पुलिस ने जेल भेज दिया है।