गजब का प्रदर्शन : एक तरफ पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे तो दूसरी तरफ जिंदाबाद के लगते रहे नारे
थाना विजयनगर क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात में मुकदमा दर्ज करते हुए अवशेष को जांच के लिए फॉरेसिक लैब भेज दिया। लेकिन भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए और प्रभारी निरीक्षक थाना विजयनगर और चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग करने के साथ-साथ पुलिस आयुक्त के तबादले की भी मांग करने लगे। इसी दौरान नेता के खिलाफ भी लोग मैदान में उतर आए और उनके सामने ही धरने पर बैठकर यतेंद्र नागर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

तेजेश चौहान, तेजस गाज़ियाबाद
थाना विजयनगर के सिद्दार्थ विहार में मंगलवार की सुबह गोवंश के कुछ अवशेष पड़े मिले तों बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और गौर चौक पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी,कि गौ हत्या करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी सजा मिले । ताकि गौ हत्या के मामले में रोक लगा सके। जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली तो थाना विजयनगर प्रभारी निरीक्षक बिजेश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन अवशेष के सैंपल फॉरेंसिक लेब में जांच के लिए भेजते हुए बाकी अवशेष को जेसीबी बुलाकर जमीन में दबवाया गया। साथ ही पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा लिखकर जाँच शुरू कर दी।
लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद प्रदर्शन कर रहे लोग तों शांत हो गए। लेकिन इसी दौरान भाजपा नेता यतेंद्र नागर ने अपने समर्थकों के साथ गौर चौक पर धरने पर बैठकर और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। यतेंद्र नागर का ने कहा कि जब तक प्रभारी निरीक्षक और चौकी इंचार्ज सस्पेंड नहीं होंगे और पुलिस आयुक्त का तबादला नहीं होगा तब तक वह धरना स्थल से नहीं हटेंगे।
जहां एक तरफ भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ धरने पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग यतेंद्र नागर कि सोसाइटी में रहने लोग उनके ही खिलाफ ही मैदान में उतर आये और वह भी यतेंद्र नागर के धरने के सामने ही धरने बैठ गए।इनमें महिलाएं भी शामिल रहीं। एक तरफ जितेंद्र नगर के समर्थक पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ यतेंद्र नागर के खिलाफ नारे लगाने वाले पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।उन लोगों का आरोप था कि यतेंद्र नगर आपराधिक किस्म का व्यक्ति है और वह आपने साथियों के साथ सोसाइटी में जबरदस्ती सभी पर दबाब बनाते हैं उन्हें धमकाते हुए उनके साथ मार पीट करते हैं। आज भी वह केवल लोगों पर दबदबा बनाए जाने के लिए धरने पर बैठे हैं। इन लोगों का आरोप था कि 2 दिन पहले भी इनके खिलाफ थाना विजयनगर में मुकदमा दर्ज हुआ है। उससे बचने के लिए पुलिस पर भी दबाब बनाने का प्रयास कर रहे हैं और इसीलिए गौकशी की आड़ में ये धरने पर बैठे हैं।
बहरहाल सुबह से देर रात तक भी एक तरफ यतेंद्र नगर के समर्थक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे वहीं दूसरी तरफ ठीक सामने उनकी सोसाइटी गंगा यमुना, हिंडन अपार्टमेंट के लोग यतेंद्र नागर के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इनके साथ उस इलाके में रेहड़ी पटरी लगाने वाले भी मौके पर पहुंचे उन्होंने भी यतेंद्र नागर और उनके साथियों पर अवैध उगाही का आरोप लगाया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। हालांकि अपर पुलिस आयुक्त भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन उनके तमाम प्रयास असफल रहा और खबर लिखें जाने तक प्रदर्शन जारी रहा।