गुरूकुल में याद किए गए मेजर ध्यान चंद
ध्यान चंद जयंती-
गुरूकुल में याद किए गए मेजर ध्यान चंद
- बच्चों की क्रीडा प्रतियोगिता हुई आयोजित
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती पर गुरूकुल विद्यापीठ में खेलकूद प्रतियोगिता हुई। संगोष्ठी में वक्ताओं ने महान खिलाड़ी को याद किया।
देश को आठ बार हाकी का ओलम्पिक गोल्ड दिलाने वाले मेजर ध्यान चंद की गुरूवार को जयंती मनाई गई। गुरूकुल विद्यापीठ में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने इंडोर खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। तत्पश्चात संगोष्ठी में प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने बच्चों को मेजर ध्यान चंद के जीवन में जानकारी दी। उनका देश के लिए खेल जगत में योगदान बताया। अन्य वक्ताओं ने हाकी के जादूगर को याद किया। उप प्रधानाचार्या राखी झा के संचालन में हुए कार्यक्रम में शिक्षिका सरिता सिंह, प्रीति सिंह, कोमल जैन, अनिता धामा, मीनू बंसल आदि ने सहयोग दिया