प्रशिक्षु विश्वकर्माओं ने सुना पीएम का लाइव सम्बोधन
प्रशिक्षु विश्वकर्माओं ने सुना पीएम का लाइव सम्बोधन
- प्रशिक्षण प्रमाण पत्र किए गए वितरित
- स्टाल लगाकर परम्परागत उत्पादो का हुआ प्रदर्शन
खेकड़ा, तेजस न्यूज संवाददाता
राजकीय आईटीआई के प्रांगण में शुक्रवार को प्रशिक्षु विश्वकर्माओं ने प्रधानमंत्री का महाराष्ट्र से लाइव सम्बोधन सुना। प्रदर्शनी में जनपद के विश्वकर्माओं ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रारम्भ और क्रियान्वायन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय आईटीआई खेकड़ा में कार्यक्रम आयोजित हुआ। शुभारम्भ विधायक योगेश धामा और सीडीओ नीरज श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रशिक्षु विश्वकर्माओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महाराष्ट्र के वर्धा में आयोजित कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग को देखा। प्रदर्शनी में स्टाल लगाकर परम्परागत विश्वकर्माओं के हाथों से तैयार उत्पादों का प्रदर्शन हुआ। एमएसएमई डिप्टी डायरेक्टर बृजेश यादव ने बताया कि ई- वाउचर के माध्यम से 15 हजार तक का उपकरण प्रोत्साहन, सात दिन का बेसिक प्रशिक्षण पर 500 रूपये प्रतिदिन मानदेय और एक हजार रूपये यात्रा भत्ता देने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा बिना गारंटी के तीन लाख रूपये तक का ऋण पांच प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान प्रधानाचार्य परवेज खान, प्रशिक्षण अधिकारी रतनेश कुमार, विनय द्विवेदी, कौशल विकास मिशन के कन्हैया लाल, आशुतोष मिश्रा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।