जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं, दिव्यांगों को बांटे प्रमाणपत्र
जिलाधिकारी बागपत ने शनिवार को खेकड़ा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 41 समस्याओं को सुना, पांच का मौके पर ही निस्तारण किया, आठ दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र वितरित किए
जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं, दिव्यांगों को बांटे प्रमाणपत्र
- खेकड़ा तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
जिलाधिकारी ने शनिवार को खेकड़ा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 41 समस्याओं को सुना। पांच का मौके पर ही निस्तारण किया। आठ दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह शनिवार को खेकड़ा तहसील में शिकायतें सुनने पहुंचे। इस दौरान मिली 41 शिकायतों में से पांच शिकायतों का मौके पर पर ही निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों को सात दिन के अन्दर निस्तारित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। कहा कि गम्भीर शिकायतों में भी अधिकतम 14 दिन से अधिक देरी ना हो। साथ ही शिकायतकर्ता को निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके।
आठ दिव्यांगों की जांच कर मौके पर बने प्रमाणपत्र
समाधान दिवस में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में दिव्यांग शिविर का आयोजन हुआ। इसमें आठ दिव्यांगों की जांच के बाद प्रमाण पत्र बनाए गए। जिलाधिकारी ने दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिए। इस दौरान तत्काल कार्रवाई से दिव्यांग खुश नजर आए। जिलाधिकारी ने उनसे वार्ता भी की। शिविर में सीएमओ डा. तीरथ लाल, नोडल अधिकारी डा. रोबिन चौधरी समेत स्वास्थ्य विभाग से अधिकारी मौजूद रहे।
पति पत्नी के बीच कराया विवाद का समाधान
समाधान दिवस में खेकड़ा के विजय और उनकी पत्नी शोभा का आपस में पारिवारिक विवाद भी सामने आया। जिलाधिकारी ने मौके पर पति पत्नी से वार्ता की और समाधान कराया। पति को निर्देशित किया कि पत्नी को परेशान ना करें। पत्नी को भी जरूरी हिदायतें देकर समझाया। इसके बाद दोनो खुशी से घर चले गए।
कौन कौन रहे मौजूद
समाधान दिवस में एसपी अर्पित विजयवर्गीय, एसडीएम ज्योति शर्मा, सीओ प्रीता सिंह, जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे, सहायक खाद्य आयुक्त मानवेंद्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण आदि शामिल रहे।